Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है।ओप्पो का यह दवा है की यह Oppo का सबसे ड्यूरेबल फोन है।
Written by विकास कुमार
Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 3D कर्व डिस्प्ले मिलता है । यह फोन दो कलरऑप्शन में आता है ।ओप्पो ने इस फोन में ड्युरेबिलिटी पर फोकस किया है। यह भारत में आया पहला फोन है जिसे IP66, IP68, IP69 रेटिंग मिली है यह फोन इन रेटिंगों केअनुसार धूल पानी आदि से होने वाले नुकसान से सेफ रह सकता है। आईए जानते हैं इस फोन (Oppo F27 Pro+ 5G Price) की कीमत और खूबियां।
Oppo F27 Pro+ 5G Price in India
Oppo ने Oppo F27 Pro+ 5G बेस वेरिएंट मे 8GB RAM तथा 128GB मेमोरी स्टोरेज के साथ भारत मैं इसकी कीमत 27,999 रुपया है तथा टॉप वेरिएंट जो की 8GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ भारत मे इसकी कीमत 29,999 रुपया है। यह मिडनाइट नेवी तथा डस्क पिक दो कलर ऑप्शन मे आता है
Oppo F27 Pro+ 5G lanch offers
कस्टमर इस फोन को कुछ शानदार ऑफर के साथ खरीद सकते है। यह No Cast EMI पर भी मिल सकता है, जो की 6 महीने के लिए अवलेबल है। तथा लोन पर डाउन पेमेंट के साथ 9 महिने के ऑफर पर अवलेबल है। कंज्यूमर इस स्मार्टफोन को बजाज फाइनेंस, IDFC फर्स्ट बैंक, TVS क्रेडिट कार्ड, और HDB फाइनेंस सर्विस से बिना डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं।
अगर कस्टमर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टेंट कैशबैक भी मिल सकता है।
Oppo F27 Pro+ 5G Features, Specifications
इस फोन AMOLED 3D कर्व डिस्प्ले 6.7 इंच जो की कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। तथा इसमें Screen-to-body ratio: 93%, तथा FHD+ Resolution with 2412×1080 पिक्सल 1 बिलियन कलर्स 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, यह वाटर एवं डस्ट रेजिस्टेंस फोन यानी वाटरप्रूफ फोन है, यह Android 14 पर चलता है।
इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के ये वीडियो देखे।