Samsung M35 5G Review: सैमसंग ने नया मॉडल Samsung M35 5G भारत में लांच कर दिया है।
इस फोन में Samsung Exynos 1380 Processer है, जो की 4 Nanomeater पर Base है, Samsung ने यही Processer, Samsung Galexy A35 में दिया है, तथा इसका Antutu Score लगभग 6 lack आता है।
Samsung M35 5G Specification
यह फोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसका Main Camera 50 MP, तथा 8 MP Ultrawide Angle Camera साथ ही Micro Camera 2 MP का है। जो की कमाल का फोटो निकलता है
वहीं इसका front Camera भी 13 MP का है जो कि बहुत ही सुंदर फोटो निकाल कर देता है।
इस फोन में Amoled डिस्प्ले जो की 6.6 इंच का FHD+ Pannel जो की 4k वीडियो सपोर्ट करता है। तथा Screen को Gorilla Glass Victus+ से प्रोटेक्ट किया गया है।
Samsung M35 5G Prise In India
इस फोन का 6/128 GB वाला Verient 19,999 Rs. में वही 8/128 GB वाले वेरिएंट की prise 21,499 Rs. तथा 8/256 वाले वेरिएंट की प्राइज 24,499 Rs. है।
परन्तु Combind Offer + Amazon Prime Offer के साथ यह फोन 15,999 में देखने को मिल सकता है।