Kalki 2898 AD Movie Review: फर्स्ट हाफ बोरिंग परंतु सेकंड हाफ लाजवाब
Kalki 2898 AD Movie
मूवी में प्रभास दीपिका पादुकोण दिशा पटानी अमिताभ बच्चन और कमल हसन कि कल की 2898 एडी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन जो कि साउथ मूवी के जाने माने डायरेक्टर में
से एक है। इस कहानी में दुनिया पूरी तरह से उलट पलट गई है तथा दीपिका पादुकोण का किरदार एक उम्मीद के किरण के रूप में दर्शाया गया है, परंतु 81 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार बहुत अच्छे ढंग से निभाया है।
इस फिल्म में प्रभास कृष्ण का किरदार कर रहे हैंतथा प्रभास कृष्ण की तरह नटखट और फनी मोमेंट्स में दर्शाए गए हैं।
फर्स्ट हाफ में मूवी खींची हुई दिखाई देती है जबरदस्ती स्टोरी को कहीं का कहीं से जोड़ा गया है ऐसा दिखाई देता हैइस फिल्म में VFX भर भर कर है जैसे हॉलीवुड फिल्म में होता है फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार करते हुए सेकंड हाफ में अमिताभ बच्चन ने सभी को सीरियस होने पर मजबूर कर दिया।
Kalki 2898 AD Movie Inspire by Kalki Puran
मूवी कलकी पुराण से प्रभावित होकर बनाई गई है, परंतु कल की पुराण के कहानी से काफी अलग है।
कल की पुराण में विष्णु ने बुद्ध को तथा सभी बौद्ध को खत्म करने के लिए लिखा गया है जो की एक नेगेटिव किरदार है। कल की पुराण के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह Video देखें।