Mirzapur Season 3 Teaser Review: नए दावेदारों का गद्दी पर हक, मध्य में कहानी खींची लगेगी पर भौकाल भर भर कर दिखेग।
Written by विकास कुमार
मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। गुड्डू भैया फिर से दमदार रोल में दिखेंगे, परंतु दर्शकों को मुन्ना भैया की कमी खेलने वाली है।
Mirzapur Season 3 Review:
मिर्जापुर सीजन 3, 4 सालों के बाद आई है, इसलिए यह इस साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है।
कहानी के शुरुआत में ही सीजन 1 सीजन 2 दोनों को रिमाइंड किया गया है, जिससे कि दर्शक सीजन 1 सीजन 2 बिना देखे सीजन 3 का आनंद ले सके।
गुड्डू भैया गोलू दोनों मिर्जापुर की गद्दी पर अपना अधिकार स्थापित करने की तैयारी में है, परंतु कालीन भैया अभी जिंदा है, और अंडरग्राउंड है। यह बात दोनों को नहीं पता है, परंतु कालीन भैया अपना साम्राज्य इतनी आसानी से खत्म नहीं होने देंगे। कहानी मध्य में खींची हुई महसूस होती है ।
Mirzapur Season 3: गुड्डू भैया का धाकड़ रोल
अगर गुड्डू भैया का रोल जैसा सीजन 3 में है वैसा सीजन 2 में होता तो सीजन 2 और बढ़िया होती इस टीजर में किसी की भी लव स्टोरी कंप्लीट नहीं होती, जो कि किसी भी वेब सीरीज के लिए अच्छा नहीं है। परंतु गुड्डू भैया का रोल लाजवाब है। मिर्जापुर सीजन 3 में कालीन भैया का बदला देखने को मिलेगा।
ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें ।
Tags:
एंटरटेनमेंट