Bajaj CNG Bike

 Bajaj CNG Bike: बजाज की पहली CNG बाइक Freedom 125 CNG पर मिलेगी 200 का रेंज

Written by विकास कुमार

बजाज ऑटो लिमिटेड ने भारत मे पहली कंग बाइक लॉन्च कर दिया है। ऐसे मे भारतवासियों के बीच CNG मोटरसाइकिल का जबरजस्त क्रेज है। बाइक के लांचिंग के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। पहली बार मोटरसाइकल मे कंपनी द्वारा सीएनजी फिटेड किट देखने को मिलेगा।

 

Bajaj-CNG-Bike-Freedom-125


Bajaj CNG Bike Freedom125: CNG + Petrol 


यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलेगी। कंपनी का दावा है की यह बाइक सीएनजी पर लगभग 200 किलोमीटर का एवरेज निकाल कर देगी, तथा पेट्रोल पर 100 किलोमीटर से ज्यादा का रेंग देगी। अतः यह बाइक पेट्रोल + सीएनजी दोनों पर 300 किलोमीटर से ज्यादा का एवरेज देगी। 

  

Bajaj-CNG-Bike-Freedom-125

BAJAJ CNG 125 CC का इंजन


बजाज ने इस बाइक को कंपनी फिटेड 125 सीसी इंजन के साथ लांच किया है। जो की सीयनजी किट के साथ पेयर्ड है, तथा बाइक का सीयनजी टैंक ड्राइविंग सीट के नीचे लगाया गया है। बाइक के लेफ्ट हैंडलबार मे दिए गए स्विच के द्वारा पेट्रोल से सीएनजी तथा सीएनजी से पेट्रोल मे स्विच किया जा सकेगा, वाकही यह कमाल का फीचर है। 

Bajaj-CNG-Bike-Freedom-125


Bajaj Freedam 125 Price 


बाइक की बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है, जबकि Bajaj Freedom 125 NG04 Drum  Break+LED लाइट वाले वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये है, तथा Bajaj Freedom 125 NG04 Disc Break+LED लाइट वाले वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए ये विडिओ देखे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने