Caption Anshuman Singh

Caption Anshuman Singh : कैप्टन अंशुमान सिंह का बलिदान सुन मां और पत्नी की आंखों में आंसू

Written by विकास कुमार
Caption-Anshuman-Singh
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी तथा मां को कीर्ति चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया। 

Caption-Anshuman-Singh

Caption Anshuman Singh कौन थे: 

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के मूलत: निवासी थे, तथा पंजाब रेजीमेंट के 26 वे बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के Caption थे। 

Caption-Anshuman-Singh

Shaheed Caption Ansuman Singh: 

कैप्टन अंशुमान सिंह ऑपरेशन मेघदूत के अंतर्गत ग्लेशियर के चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे। 19 जुलाई 2023 को वहां स्थित चंदन डोपिंग जोन में भीषण अग्नि दुर्घटना के दौरान नजदीकी फाइबर ग्लास हट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलने में मदद की, इसी दौरान मेडिकल इन्वेस्टिगेशन शेल्टर को आग की चपेट में आता देख, वह अपनी प्राणों का ना परवाह करते हुए उसमें कूद पड़े ताकि जीवन रक्षक दवाइयां और उपकरणों को बचाया जा सके। तकरीबन 17000 फीट की ऊंचाई पर चल रही तेज हवाओं के कारण निरंतर आग की बढ़ती लपटों ने पूरे शेल्टर को अपनी गिरफ्त में ले लिया और भरसक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका। कैप्टन अंशुमान सिंह ने असाधारण बहादुरी एवं त्याग का परिचय देते हुए देश हित में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने